प्रशांत मिले नीतीश से। जदयू हुआ शांत। अब एनआरसी पर अटक सकता है मामला

पटना (विद्रोही/द न्यूज़)। जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने अपने पार्टी नेता नीतीश कुमार से मुलाकात कर सफाई दे दी है। प्रशांत का कहना है कि वह अपने स्टैंड पर अभी भी कायम हैं। लेकिन नीतीश से मुलाकात के बाद प्रशांत की बातों से एक बात निकलकर यह सामने आई है कि एनआरसी पर अब जदयू विरोधी रुख अपना सकता है। प्रशांत की बातों से यह भी स्पष्ट होता है कि नागरिक संसोधन विधेयक तक काम चल सकता है पर एनआरसी को साइड देना मुश्किल होगा। पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शीतसत्र के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि अभी एनआरसी पर पार्टी का स्टैंड साफ नहीं है। लिहाजा प्रशांत प्रकरण के बाद जदयू एनआरसी का सीधा विरोध कर सकता है। ऐसे में एनआरसी भाजपा और जदयू की दोस्ती के बीच दरार का काम करेगी। इस तरह बिहार विधानसभा चुनाव के पहले कई दलों के राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं। फिलहाल प्रशांत किशोर, पवन वर्मा व गुलाम रशूल बलियावी को अभयदान मिल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *