पटना। (विद्रोही)। भाजपा ने आज अपनी एक योजना से सब पर जादू कर दिया है। भाजपा की योजना व प्रबंधन समस्त विपक्ष पर भारी पड़ रहा है। विपक्ष जब भी फारवर्ड होता है भाजपा का प्रबंधन उसे पीछे धकेल देता है। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्रैंड जन्म दिन मनाकर पार्टी के अंदर व बाहर एकजुटता का संदेश दे दिया है। भाजपा के सहयोगी दलों ने भी पीएम का जन्मदिन मनाया है। इधर बिहार में भाजपा व जदयू के बीच खासकर नीतीश के तनातनी की चर्चा हो रही थी। नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना करने को लेकर तेजस्वी को साथ लेकर पीएमओ पहुंच गए थे। भाजपा ने इसे नए समीकरण के रूप में देखा। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी नीतीश की राय भाजपा से अलग है। आने वाले दिनों में एनआरसी का मामला भी उठेगा। ऐसे में भाजपा के थिंक टैंक ने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन मनाने का अनूठा कार्यक्रम रखा। इस कार्यक्रम ने भाजपा के सहयोगी दलों को राग भी बदल दिया। चारों तरफ नमो नमो हो रहा है। नीतीश ने हांथ से लिखकर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी है।

