पटना ( द न्यूज़)। वर्ष 2015 के चुनाव के समय एक पोस्टर हिट हुई थी। उस पोस्टर का स्लोगन था, बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है। अब वर्ष 2020 के विधान सभा चुनाव के लिए नया पोस्टर मार्किट में आया है। क्यूं करे विचार ठीके तो हैं नीतीश कुमार। चुनाव होने में एक वर्ष बाकी है पर भजपा के सहयोगी ने पोस्टर बम गिरा दिया है।खास है कि इस पोस्टर में एक शब्द आया है, क्यूं करे विचार। इस वाक्य के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। आखिर किसने कहा नीतीश के नेतृत्व पर अब विचार होना चाहिए। क्या एनडीए घातक दलों में से किसी ने नेतृत्व बदलने की सलाह दी है? क्या एनडीए के शीर्ष नेता दूसरे चेहरा को सामने रखकर बिहार विधान सभा का चुनाव लड़ना चाहता है। आगे स्थिति स्पष्ट होगी। हालांकि राजद ने जदयू के इस पोस्टर पर कटाक्ष शुरू कर दिया है। राजद कार्यालय के पास जदयू को चिढ़ाने के लिए एक पोस्टर लगा है । पोस्टर में लिखा है, क्यों करें विचार बिहार जी है बीमार।