पटना ( द न्यूज़)। अगले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के स्वरूप कैसा हो इसके बारे में अभी निर्णय होना बाकी है। सबसे अहम मुद्दा है एनडीए के बीच सीट बंटवारे का । भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सीटों के बारे में सहमति होने के बाद ही भाजपा नेतृत्व का पत्ता खोलेगी। इन सब बातों पर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व शीघ्र ही घटक दलों जदयू और लोजपा से विचार विमर्श करेगा। फिलहाल यह तय नहीं है कि विधानसभा चुनाव में सीएम कैंडिडेट कौन होंगे।सूत्रों के अनुसार यदि यदि सीटों को लेकर सहमति नहीं बनेगी तो नेतृत्व का मामला अटक जाएगा। ज्ञात हो कि पिछले लोकसभा चुनाव के समय जबतक जदयू व भाजपा के बीच सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं हुआ था तब तक जदयू ने नमो नेतृत्व को हरी झंडी नहीं दी थी। बार बार नीतीश के बारे में पीएम मटेरियल की बात जदयू खेमे से आ रही थी, किंतु जैसे ही 17-17 सीटों का बंटवारा सार्वजनिक हो गया नीतीश समेत जदयू नेताओं ने नमो नमो करना शुरू कर दिया। लिहाजा भाजपा के नेता विधानसभा चुनाव मामले में सीट बंटवारा के बाद ही नेतृत्व का पत्ता खोलेंगे। हालांकि भाजपा नेता सुशील मोदी ने स्पष्ट किया है कि नेतृत्व को लेकर कोई संशय नहीं है।