पटना ( एसएनबी)। राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व आपदा प्रबंधन विभाग के प्रभारी प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को उनकी कर्मठता का तोहफा दे दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज अधिसूचना जारी कर प्रत्यय अमृत को मुख्य सचिव रैंक में प्रोन्नत्ति दे दी है। राज्य सरकार ने ईद से पहले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत को अपर मुख्य सचिव बनाकर एक तरह से ईदी का तोहफा दिया है।
