बिहार में विचित्र है कोरोना वायरस। 81 फीसदी लोगों में रोग का लक्षण नहीं, फिर भी पॉजिटिव

पटना ( द न्यूज़)। बिहार में विचित्र कोरोना वायरस है। आपमें इस रोग का कोई लक्षण नहीं नजर आएगा पर जांच में आप कोरोना के रोगी हो सकते हैं। बिहार में जो भी कोरोना के रोगी मिले हैं उनमें 81 फीसदी लोगों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं मिला पर जब जांच हुई तो रिपोर्ट में कोरोना का वायरस मिला। यानी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। करीब 29 हजार सैंपल का जांच हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बिहार में 81 फीसदी asymptomatic हैं । यानी 100 लोगों में 81 लोगों में कोरोना का लक्षण नही है फिर भी वे कोरोना संक्रमित हैं।