पटना ( द न्यूज़)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के गरीबों के लिए अगले 5 महीनों के राशन मुफ्त देने का एलान किया। पीएम ने इस संदर्भ में भोजपुरी में ट्वीट भी किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के आगे बढवला से देश भर के करोड़ो लोगन के फायदा होई।इस ट्वीट पर आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भोजपुरी में ट्वीट कर जवाब दिया। कहा, जून महीना में मात्र 35 फीसदी वितरण भईल बा। अब रउआ ई बतातईं कइसे गरीबन के दो जून के रोटी मिली ?