पटना/ उदयपुर। ( द न्यूज़)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी परिवारवाद के तोहमत से बचने के लिए अब एक परिवार से एक सीट मि धारणा पर चलेंगे। साथ ही उन्होंने अक्टूबर महीने से भारत जोड़ो आंदोलन शुरू करेंगे।उदयपुर में आयोजित नाव संकल्प चिंतन शिविर के बाद कहा कि चिंतन शिविर’ में हमने बहुत से मुद्दों पर चर्चा की। हमारे कार्यकर्ताओं और जनता को हमसे उम्मीदें हैं।
राहुल ने कहा कि हमें जनता के बीच जाना पड़ेगा, उनके साथ वक्त बिताना पड़ेगा। हिंदुस्तान समझता है कि कांग्रेस पार्टी ही देश को आगे ले जा सकती है। कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि हम अक्टूबर में ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की शुरुआत करेंगे और जनता का पार्टी के साथ जो पुराना रिश्ता है, उसे मज़बूत करेंगे।मेरी लड़ाई आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा से है, जो देश के लिए एक खतरा है। जो नफरत और हिंसा ये लोग फैला रहे हैं, मैं उसके खिलाफ लड़ता आ रहा हूं, और आगे भी लड़ूंगा। मैं हर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता से कहना चाहता हूं, घबराने की ज़रूरत नहीं है, क्यूंकि ये देश सच्चाई को जानता है।
मेरा मानना है कि हर परिवार पर एक टिकट होना चाहिए और उस टिकट के लिए भी पहले हमें काम करना पड़ेगा। कांग्रेस पार्टी के नेताओं को अपने काम करने के तरीकों में, संवाद के तरीकों में बदलाव लाना पड़ेगा।मैं ज़िन्दगी भर आपके साथ खड़ा हूं और इस लड़ाई को मैं आपके साथ लड़ने जा रहा हूं। मैंने भारत माता से एक पैसा नहीं लिया है। मैं सच बोलने से नहीं डरता हूं। कांग्रेस ही एक पार्टी है जो पूरे देश की पार्टी है, हम सड़क पर उतरेंगे और जैसे कांग्रेसी लड़ते हैं, हम वैसे ही पूरे दम से लड़ेंगे।आप सब मेरा परिवार हो और मैं आपका परिवार हूं।