पटना। द न्यूज़। चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना के ऑडिटोरियम में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार की नीति एवं सहयोग बिहार के स्टार्टअप के साथ है। बिहार ने विगत 15 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में आधारभूत संरचना का विकास किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की दूरदर्शितापूर्ण परिकल्पना को आकार देने में चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के फैकेल्टी एवं प्रबंधन संस्थान से जुड़े पदाधिकारियों का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान की टीचिंग, लर्निंग, रिसोर्सेस और रिसर्च काफी अच्छे हैं। संस्थान में वर्ष 2017 से स्थापित स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन एंड बिजनेस इनोवेशन लैब राज्य का महत्वपूर्ण इनक्यूबेशन सेंटर है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के स्टार्ट-अप बदलते बिहार के वाहक हैं। आज की कार्यशाला में राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए मर्चेंट बैंकर, सीए, सीएस सहित तकनीकी वक्ताओं के प्रशिक्षण और तकनीकी बारीकियों के संबंध में मार्गदर्शन से बिहार के स्टार्ट-अप को नया कलेवर एवं आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि संस्थान ने अपने स्थापना काल से लगातार प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है। हाल ही में नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग में संस्थान को 78 वां रैंक प्राप्त हुआ है, जिनमें आई.आई.टी. पटना, एन.आई.टी. पटना के अलावा चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान भी शामिल है। उन्होंने कहा कि चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान ने स्टार्ट-अप स्केलिंग पर कार्यशाला आयोजित करके बेहतर पहल की है। उन्होंने कहा कि नए स्टार्ट-अप के संवर्धन एवं प्रशिक्षण से बिहार में उद्योगों को नया आयाम मिलेगा एवं रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कार्यक्रम में बिहार के नवोदित स्टार्टअप रेलरेस्त्रो की सराहना की गई और इसके लिए कंपनी के मनीष चंद्रा को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उद्योग विभाग के निदेशक (तकनीकी) पंकज दीक्षित, विभाग के विशेष सचिव दिलीप कुमार, चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के डायरेक्टर बी. मुकुंद दास, आई.सी.एस.आई. पटना चैप्टर की चेयर पर्सन सुश्री पूजा कसेरा, चेयर पर्सन मुकुल कुमार, संस्थान के स्टार्टअप सी.ई.ओ. श्री कुमोद कुमार, मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, स्टार्ट-अप के नोडल पदाधिकारी राजीव कुमार सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए मर्चेंट बैंकर, सीए, सीएस सहित राज्य के प्रमुख स्टार्ट-अप प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यशाला के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टार्टअप को प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।
