रामविलास भावुक होकर बोले हमारे लक्ष्मण थे रामचंद्र

पटना (द न्यूज़)। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान अपने भाई रामचंद्र पासवान की असामयिक मृत्यु से टूट चुके हैं। जब से भाई की मृत्यु हुई है खाने पीने की सुध नहीं।

अपने दिवंगत भाई रामचंद्र पासवान के श्राद्ध भोज के दिन भारी मन से बोले, रामचंद्र हमारा लक्ष्मण था। बातचीत में कभी किसी का दिल नहीं दुखाया। मेरा भाई सबका प्रिय था। लोजपा कार्यालय में आयोजित आज श्रद्धांजलि सभा और ब्रह्मभोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, राज्य सरकार के सभी मंत्री समेत करीब 10 हजार लोग आए थे।