नईदिल्ली/पटना (द न्यूज़)। चर्चित पत्रकार रवीश कुमार को पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें वर्ष 2019 का रेमन मैग्सेसे अवार्ड दिया गया है। इस अवार्ड को एशिया का नोबल पुरष्कार भी कहा जाता है।
एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। इसके बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा हासिल की। बिहार के लिए यह गौरव का क्षण है। रविश का स्कूल नाम रवीश कुमार पांडेय है। हाल ही में गणितज्ञ आनंद कुमार को केंद्र में रखकर सुपर 30 फ़िल्म बनी। आनंद कुमार ने भी बिहार का नाम रोशन किया।