अयोध्या की विवादित भूमि राममंदिर के लिए, मस्जिद के लिए भी 5 एकड़ जमीन। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पक्ष विपक्ष सबने सराहा

नई दिल्ली/पटना ( द न्यूज़/विद्रोही)। सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या में राममंदिर मसले पर आये निर्णय का चौतरफा स्वागत व सम्मान किया गया है। फैसले का मुख्य बिंदु है कि अयोध्या के विवादित भूमि पर राममन्दिर का निर्माण होगा। साथ ही अन्यत्र मस्जिद भी बनेगी। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद के लिए 5 एकड़ जामीन देने का आदेश दिया है।

खास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार भजपा के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव समेत पूरे देश के सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैले का स्वागत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *