मुंबई /पटना
( द न्यूज़)। रिलायंस फाउंडेशन ने सेंटा (सीईएनटीए) के टीचिंग प्रोफेशनल्स ओलिंपियाड (टीपीओ) 2018 में सफलता पाने वाले अध्यापकों के सम्मान के लिए 1000 अध्यापकों को रिलायंस फाउंडेशन टीचर अवार्ड से पुरस्कृत किया है.
सेंटा टीपीओ 2018 के चुनिन्दा विजेताओं को यूनेस्को, यूनिसेफ, सीबीएसई बोर्ड एवं अन्य संस्थानों के उच्चअधिकारियों द्वारा अनेक संगठनों के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया. इसके बाद सेंटाटीपीओ के 5वें संस्करण का राष्ट्रीय शुभारम्भ किया गया।
रिलायंस फाउंडेशन ने सेंटर फॉर टीचर अक्रेडीटैशन (सीईएनटीए) की साझेदारी में रिलायंस फाउंडेशन टीचर
अवार्ड्स के अगले संस्करण की घोषणा कर दी है. साथ ही फाउंडेशन द्वारा सेंटा टीपीओ 2019 के माध्यम से
प्रतिभाओं को सम्मानित करने का सिलसिला जारी रखने की योजना बनायी गयी है जहां इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के
सभी 1000 विजेताओं को नगद पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया जाएगा.
सेंटा टीचिंग प्रोफेशनल्स ओलिंपियाड (टीपीओ) 2019 का आयोजन 14 दिसम्बर, 2019 को भारत के 75 शहरों में
और दुबई तथा अबू धाबी में होगा. टीपीओ 2019 प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक 23 सब्जेक्ट ट्रैक्स में
उपलब्ध होगा।
रिलायंस फाउंडेशन का लक्ष्य अध्यापकों के लिए पेशेवर विकास के अवसर मुहैया करने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का
लाभ उठाना है ताकि अध्यापन को एक आकांक्षापूर्ण पेशा बनाते हुए भारत में अध्यापकों की गुणवत्ता का स्तर उन्नत
किया जा सके।
इस शुरूआत के विषय में चर्चा करते हुये श्रीमती ईशा अम्बानी पीरामल ने कहा कि, “रिलायंस फाउंडेशन टीचर अवार्ड्स के माध्यम से अनुकरणीय अध्यापकों के श्रमसाध्य कार्य और समर्पित प्रयासों का सम्मान करके हमें गर्व हो
रहा है। हमारे देश का भविष्य बनाने के लिए ज़रूरी कुशलताओं से हमारे नवयुवकों को सुसज्जित करने में अध्यापकों की बड़ी अनमोल भूमिका होती है. रिलायंस फाउंडेशन अध्यापकों को उनकी कुशलताएं उन्नत और सुदृढ़ करने में
सहयोग के लिए समर्पित है ताकि सम्पूर्ण भारत में शिक्षा की डिलीवरी में महत्वपूर्ण सुधार हो सके.”
सेंटर फॉर टीचर अक्रेडीटैशन (सीईएनटीए) की संस्थापक और सीईओ, राम्या वेंकटरमण ने कहा, “सेंटा टीपीओ का उद्देश्य उत्कृष्ट अध्यापकों के राष्ट्रीय सम्मान हेतु एक प्लेटफार्म का निर्माण करना है – यह अध्यापन को आकांक्षापूर्ण बनाने के
हमारे व्यापक ध्येय में बुनियादी भूमिका निभाता है.”
इस वर्ष सेंटा टीपीओ का आयोजन 14 दिसम्बर, 2019 को होगा और देश भर के अध्यापकों के लिए रजिस्ट्रेशन खुला
है।