पटना। द न्यूज़। केंद्रीय मंत्री व बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने NEET-UG एवं NEET-PG के तहत ऑल इंडिया कोटे में ओबीसी अभ्यर्थियों को 27% तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को 10% आरक्षण बहाल करने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को NEET के तहत ऑल इण्डिया कोटे में ओबीसी तथा EWS को आरक्षण देने के विषय को लेकर सांसदों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा भी एक ज्ञापन दिया गया था. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछड़ों तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के हितों के प्रति संवेदनशीलता को प्राथमिकता देकर OBC तथा EWS अभ्यर्थियों के हितों से जुड़ी इस मांग को पूरा किया है. इस निर्णय से अब NEET-UG एवं NEET-PG के तहत ऑल इंडिया कोटे में ओबीसी तथा EWS के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण प्रावधानों के अनुसार दाखिले की बाधा समाप्त हो गयी. केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में एक ऐसी सरकार चल रही है, जिसकी प्राथमिकता में देश के सामाजिक एवं शैक्षणिक तौर पर पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति तथा जनजाति एवं आर्थिक रूप से गरीब लोगों के हित और न्याय से जुड़े विषय हैं. सरकार के संज्ञान में जब भी कोई ऐसा विषय आया है, प्रधानमंत्री जी ने उसे पूरा किया है. आज के इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए एकबार फिर प्रधानमंत्री जी का आभार एवं अभिनंदन. इसी बीच प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने भी इस आरक्षण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है।
इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के प्रति सरकार सजग और सतर्क है। कोरोना हारेगा देश जीतेगा का संकल्प लोगों के दिल में है।
श्री सिंह ने आज यहां कहा कि सूबे के 71 फीसदी शहरी आबादी में कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है। कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण में सरकार के प्रयासों को आशातीत सफलता मिली है । यही कारण है कि आज राज्य के 13 जिलों में एक भी नया केस नहीं मिला है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा नियंत्रण व बचाव के किये गए उपायों से बिहार कोरोना के खिलाफ जंग जितने के करीब पहुंच गया है। पूरे राज्य में टिकाकरण का काम जोरशोर से चल रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि बावजूद इसके हमे अभी सतर्क रहना है।केंद्र सरकार की ओर से 4 अगस्त तक 15.57 लाख डोज वैक्सीन मिलने वाली है। उन्होंने राज्यवासियों से अपील की है कि दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को पूरी तरह आत्मसात कर लें। सजगता ही बचाव का उपाय है।