पटना ( द न्यूज़)। बिहार के 5 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होगा। इसके लिए आज चुनाव आयोग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। फिलहाल जो विधायकों का अंकगणित उपलब्ध है उसके अनुसार भाजपा को एक, जदयू को 2 और राजद को 2 सीटें मिलते दिख रही है। एक राज्यसभा सीट प्राप्त करने के लिए 40-41 विधायकों के वोट की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में एक- सीट तो भाजपा व जदयू को तय है। उनके शेष विधायकीं के बल पर एक और सीट एनडीए के पाले में जायेगा। यह सीट जदयू को ही मिल रहा है। भाजपा अपने वरिष्ठ नेता आर के सिन्हा को दोबारा राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है।