भागवत की सहमति पर नमो ने राममन्दिर निर्माण की आधारशिला रखी

अयोध्या। राममन्दिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के लिए उपुयक्त व्यक्ति के चुनाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अहम भूमिका रही है। भूमि पूजन के लिए लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, योगी आदित्य नाथ, कल्याण सिंह, उमा भारती, मोहन भागवत कई के नाम की चर्चा राममन्दिर ट्रस्ट के साथ हुई थी, किन्तु सूत्रों के अनुसार संघ प्रमुख मोहन भागवत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे उपयुक्त व्यक्ति बताकर उनके हाथ राममन्दिर का भूमि पूजन कराए जाने की पुरजोर वकालत की। यह भी बात सामने आई कि राममन्दिर निर्माण के लिए आडवाणी ने रथयात्रा शुरू की थी, किन्तु रथ की योजना बनाने व सारथी का कार्य खुद नरेंद्र मोदी ने किया था। इसलिए भूमि पूजन के असली हकदार नरेंद्र मोदी ही हैं। इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संघ के सह पर आज नया इतिहास लिख दिया।