पटना । द न्यूज़। आखिरकार मंगलवार को नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार का शुभमुहूर्त निकल गया है। 9 फरवरी को साढ़े बारह बजे राज्यपाल फागु चौहान नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। भाजपा कोटे से नए मंत्रियों में शाहनवाज हुसैन,नितिन नवीन, सम्राट चौधरी, नीतीश मिश्रा, जनक राम शपथ ले सकते हैं। जदयू कोटे से श्रवण कुमार, संजय झा, महेश्वर हजारी को मंत्री बनाये जाने की चर्चा है। चर्चा है कि नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, रामनरायण मंडल का पत्ता साफ कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक कल केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पीएम नरेंद्र मोदी का विशेष संदेश दिल्ली से लाये थे। इस संदेश को रविशंकर प्रसाद ने नीतीश को दिया जिसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता खुला।