
पटना ( द न्यूज़)। केंद्र सरकार ने नीतीश सरकार को सोनपुर में देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव दिया है। यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोनपुर में हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव स्वीकार कर लें तो न केवल सारण बल्कि पूरे बिहार का कायापलट हो जाएगा। सारण के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने आज सोनपुर जनसंवाद में अपने भाषण के क्रम में साफ कहा कि केंद्र का सोनपुर में हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव लंबित है। इस मंच पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे। मंच का संचालन सारण जिला भाजपा के उपाध्यक्ष राजेश ओझा ने किया।