सोनिया ने पीएम को पत्र लिखकर पेट्रोल व डीजल के दाम कम करने की मांग उठाई

नई दिल्ली ( द न्यूज़) । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना संकट में पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाने पर पीएम नरेंद्र मोदी को जमकर कोसा है। उन्होंने कहा कि जहां अंतराष्ट्रीय मार्किट में पैट्रोल व डीजल की कीमत कम हो रही है आप इनके दाम बढ़ाकर जनता पर बोझ डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि संकट काल मे बेहतर है कि पेट्रोल व डीजल के दाम में उत्पाद कर बढ़ाने से जो राजस्व वृद्धि हो रही है उसे जनता बीच बांट देते। सोनिया ने कहा कि पिछले छह वर्षों में आपने पेट्रोल पर 258 फीसदी तथा डीजल पर 820 फीसदी उत्पाद कर बढ़ाये हैं। सोनिया ने कहा कि केंद्र सरकार को इन छह वर्षों में उत्पाद कर बढ़ाने से 1800000 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में जनता परेशानी से कराह रही है है ऐसे में पेट्रोल डीजल का दम बढ़ाकर अन्य सामग्रियों के सैम बढ़ाने का कोई लॉजिक नहीं है। सोनिया ने पीएम से उत्पाद कर वापस लेने की मांग उठाई है।