
पटना ( द न्यूज़)। सरकारी कर्मचारी अब संभल जाएं। अपने कार्यकाल में खराब प्रदर्शन किए तो सरकार जबरन रिटायर कर देगी। राज्यमंत्रिपरिषद की आज बैठक में भवन निर्माण विभाग में कार्य करने वाले ऐसे 6 इंजीनियर को राज्यसरकर अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है। फिलहाल राज्य सरकार ने 50 वर्ष से ऊपर आयु वाले भवन निर्माण विभाग में कार्यरत इंजीनियर को अनिवार्य रिटायर करने की संस्तुति की है। समझा जाता है कि भवन निर्माण विभाग के तर्ज पर अन्य विभागों में भी इसतरह रिटायर करने की व्यवस्था लागू की जाएगी।