पटना। द न्यूज़।( विद्रोही)। लालू की अध्यक्षता वाला राष्ट्रीय जनता दल चाहे जितना जोड़ लगा ले यदि पार्टी के शीर्ष नेता का व्यवहार कार्यक्रता के प्रति खराब रहेगा तो वह सत्ता हासिल नहीं कर सकेगा। लालू के बड़े लाल तेज प्रताप का अड़ियल रवैया पार्टी को ले डूबेगा। अब लालू बिहार की राजनीति संभालेंगे या अपने बेटे तेज प्रताप में उलझे रहेंगे। ताजा मामला युवा राजद के महानगर अध्यक्ष रामराज यादव को पीटने का है। राम राज्य यादव ने मीडिया के समक्ष आकर दुखड़ा रोया है कि तेज प्रताप यादव ने उसे बुरी तरह पीटा है। गली गलौज किया है। इसके पहले तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह को कई बार बेइज्जत कर चुके हैं। कहा जाता है अपने पिता की बेइज्जती से अजीज होकर उनके विधायक पुत्र जदयू में शामिल हो गए।ज्ञात हो तेज प्रताप के तलाक मामले में लालू की काफी किरकिरी हो चुकी है। जब तेज प्रताप अपने लोगों के प्रति जालिम व्यवहार कर रहे हैं तो जनता के साथ क्या करेंगे। मुंह मे राम बगल में छुरी रखने वाले नेताओं से बिहार को बचाये ईश्वर।