तो बूथ पर वोट डालने के बाद सीधे श्मशान जाए लोग, तेजस्वी ने कहा, आखिर क्या चाहती है नीतीश सरकार

पटना। द न्यूज़। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार की ख़ामियों और लापरवाही के चलते बिहार में कोरोना संक्रमण ने भयानक रूप अख़्तियार कर लिया है। बीजेपी दफ़्तर में लगातार वर्चूअल रैली का आयोजन करने से 100 में से 75 नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सत्ताधारी ना जाने कौन सी जमात के लोग है जिन्हें आम आवाम की जिंदगी की चिंता नहीं है? क्या ये लाशों के ढ़ेर पर चुनाव चाहते है? मुख्यमंत्री आवास में परिजनों समेत 85 लोग संक्रमित है, उपमुख्यमंत्री के कई निजी लोग, शीर्ष मंत्री, सांसद, विधायक, वरीय अधिकारी के अलावा मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस मुख्यालय और सचिवालय के अनेक लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है।इस भयावह स्थिति के बीच चुनाव करवा कर नीतीश कुमार जी और सुशील मोदी क्या चाहते है कि लोग बूथ के बाद सीधे शमशान चले जाएं?लोकतंत्र में जब “लोक” नहीं बचेगा तो “तंत्र” का क्या करियेगा?? लोगों की जान बचाना ज़रूरी है, चुनाव तो आते-जाते रहेंगे।