पटना ( द न्यूज़)। उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी द्वारा नीतीश कुमार को अगले विधानसभा चुनाव में कैप्टेन घोषित किये जाने के बाद प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पूरी भाजपा पर ही कटाक्ष शुरू कर दिया है। तेजस्वी ने साफ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से सवाल दाग दिया कि 37 वर्ष पुरानी भाजपा में क्या टैलेंट का अकाल पड़ गया है कि नीतीश कुमार को कैप्टेन मान लिया गया।
इसी बीच सूत्रों के मुताबिक सुशील मोदी के कैप्टेन संबंधी बयान पर भाजपा में लॉबिंग शुरू हो गयी है। भाजपा नेता व विधान पार्षद संजय पासवान ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की है। लेकिन इतना अवश्य है कि सुशील मोदी के बयान के बाद भाजपा में सन्नाटा छा गया है। सबके मुंह पर ताले लग गए है ।