पटना ( द न्यूज़)। जो लोग भाजपा के अंदर ही नीतीश कुमार की घेराबंदी करना चाह रहे थे उन्हें सुशील मोदी ने करारा जवाब दे दिया है। मंगोलिया के विदेश यात्रा से लौटते ही सुशील मोदी ने विरोधियों के साथ अपने कुछ भाजपा नेताओं के यह कहकर मुंह बंद कर दिया कि अगले विधानसभा चुनाव में बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार ही रहेंगे। नेतृत्व परिवर्तन का कोई सवाल ही नहीं है। यदि वर्ष 2020 में एनडीए की जीत हुई तो फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। याद रहे कि भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संजय पासवान ने नीतीश कुमार को सीएम पद छोड़ केंद्र की राजनीति करने की सलाह दी थी।
ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी कहा है कि प्रदेश में एनडीए में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा। जाहिर है मोदी व पासवान के बयान से अटकलों को विराम लग गया है। अब बिहार के विकास कार्य भी दौड़ेंगे। मन जा रहा है कि सुशील मोदी ने अपने एक बयान से कई निशाना साधा है। हालांकि जिस ट्वीट के जरिए सुशील मोदी ने नीतीश का साथ दिया उसे 56 मिनट तक के लिए डिलीट भी कर दिया। अटकलें लगी कि मोदी ने शीर्ष नेतृत्व के दवाब में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। किंतु बाद में वह ट्वीट फिर पर्दे पर आ गया।