कोरोना से बिहार में अबतक 44 मरे। 71 फीसदी रिकवरी

पटना ( द न्यूज़)। बिहार में कोरोना से अबतक 44 लोगों की मौत हुई है। लेकिन यहां कोरोना से 71 फीसदी लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि अभी भी कुछ जगहों से ट्रेनें आ रही हैं और आज के लिए 4 ट्रेनें शिड्यूल्ड हैं जिनके माध्यम से 6,600 लोगों का आगमन संभावित है| कल के लिए 9 ट्रेनें शिड्यूल्ड हैं जिनके माध्यम से 14,850 लोगों के आगमन की संभावना है|
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 1 लाख 39 हजार 584 सैंपल्स की जांच की गयी है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6,993 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 104 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटे में 185 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 4,961 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 71 प्रतिशत है| बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 1,987 एक्टिव मामले हैं। 3 मई के बाद अन्य राज्यों से अपने गृह राज्य (बिहार) वापस आए 4,687 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है|
श्री लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल 5,182 सैंपल्स की जांच की गयी। आज गया निवासी 63 वर्षीय कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है| कल दो व्यक्तित्यों के मृत्यु की सूचना है इनमे से एक दरभंगा के थें जो अन्य गंभीर बिमारियों से भी ग्रस्त थें| इनकी उम्र 70 वर्ष थी| दूसरे व्यक्ति 53 वर्षीय नालंदा निवासी थें, यह भी अन्य बिमारियों से ग्रस्त थें| 6 जून को भी दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी जिनके जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है| इनमे से एक व्यक्ति सारण के थें जो मुंबई से आये थें और आने के साथ ही बीमार थें| दूसरा पश्चिम चम्पारण के रहनेवाले थें जो केरल से आये थें और आने के साथ ही बीमार थें| इस प्रकार अब तक 44 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जो कोविड-19 पॉजिटिव थे। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि विभाग के द्वारा विशेष रणनीति के तहत टेस्टिंग की जा रही है और आज मुख्य सचिव के स्तर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सभी जिलों के जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को कोरोना से जुड़ी सभी बिंदुओं पर रणनीति के तहत गहन अनुश्रवण की जा रही है ताकि अधिक से अधिक समुदाय स्तर पर सेम्पल्स संग्रह कर संक्रमण की पहचान की जा सके। साथ ही ज्यादा से ज्यादा कांटेक्ट ट्रेसिंग कर संक्रमण की पहचान की जा रही हैं और कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनका उचित इलाज सुनिश्चित कराने की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।
पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 1 जून 2020 से गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गयी नई गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है। 1 जून से अब तक कुल 22 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी हैं और 55 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं। इस दौरान 15,424 वाहन जब्त किये गये हैं। इससे कुल 3 करोड़ 85 लाख 37 हजार 760 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है जिसे राजस्व विभाग में जमा किया गया है| पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के कारण 762 वाहनों को जब्त किया गया है और 18 लाख 59 हजार 400 रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये हैं। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नई दिशा निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं।