बीजिंग के सारे स्कूल बंद किये गए। ऑनलाइन पढ़ाई शुरू। कारण कोरोना या …घबराहट

नई दिल्ली ( द न्यूज़)। चीन के बीजिंग शहर में सबकुछ सामान्य होने के बाद फिर कोरोना पांव पसारने लगा है। सबकुछ नार्मल होने के बाद बीजिंग प्रसाशन ने 27 अप्रैल 2020 से सभी स्कूल कॉलेज खोल दिये थे। बच्चे स्कूल भी जा रहे थे। पर अचानक कोरोना के 31 पॉजिटिव मामले के बाद सारे स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए गए। चीन का ग्लोबल टाइम्स ने यह खबर दी है। हालांकि अनुमान यह भी लगाया जाता है कि सोमवार को लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय व चीनी सैनिकों की झड़प के बाद उपजी परिस्थितियों से घबराकर चीन ने स्कूल को बंद करने के आदेश दिए हैं। कोरोना के 31 नए मामले का तर्क स्कूल बंद करने के पीछे जायज नहीं दिख रहा है।