भाजपा सांसद आरके सिन्हा के दही चूडा. भोज में अतिथियों ने जमकर महासंक्रान्ति का लुत्फ उठाया। खास है कि आरके सिन्हा के अन्नपूर्णा आवास पर आज दो ‘राम’ पधारे. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान व केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव आये. दोनों ने वहां मौजूद आरके सिंहा और वहां मौजूद गणमान्य लोगों के साथ बैठकर आपस में दिल की बात बतियाये और दही चूड़ा का आनंद भी लिए। खुशनुमा समारोह में खुद आरके सिंह ने आतिथ्य सत्कार किया. इस अवसर पर सिन्हा ने कहा कि सूर्य भगवन आज उतरायण हुए हैं. सूर्य कि कृपा से नरेन्द्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगें.
बाद में सांसद आरके सिन्हा ने गरीबों को कंबल भी बांटें। ज्ञात हो कि सामाजिक सरोकार में आरके सिंह ने अलग पहचान बना ली है। अब तक के बिहार के सभी
सांसदों में श्री सिंहा जरूरतमंदों के बीच मसीहा बनकर उभरे हैं।