केंद्र की नारी सशक्तिकरण नीति को बढ़ावा दे रहा एसीएफएल:आरके सिन्हा

अन्नपूर्णा भवन स्थित  आवास पर नये वर्ष पर एसीएफएल के निदेशक,वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं शाखा प्रबंधकों सहित 150 कर्मियों की बैठक

 सरकार की नारी सशक्तिकरण की नीति को बढ़ावा देने के लिए बिहार—झारखंड में एक वर्ष के अंदर डेढ़ लाख गरीब महिलाओं को स्वावलंबी बनाने 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देगा:आर.के.सिन्हा 

न्यूज़ ब्यूरो . भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति से संचालित आदि चित्रगुप्त फाइनेंस लिमिटेड (एसीएफएल) के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद आर.के.सिन्हा ने कहा है कि केन्द्र सरकार की नारी सशक्तिकरण की नीति को बढ़ावा देने के लिए बिहार—झारखंड में एक वर्ष के अंदर डेढ़ लाख गरीब महिलाओं को स्वावलंबी बनाने 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देगा। बिहार—झारखंड के 19 जिलों में 21 शाखाओं के माध्यम से डेढ़ वर्ष के अंदर 21 हजार से अधिक महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 52 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता सुलभ करायी गयी है। इनमें आधी से अधिक राशि स्वरोजगार से अर्जित कर लौटा दी गयी है।

श्री सिन्हा बुधवार को यहां अपने अन्नपूर्णा भवन स्थित आवास पर नये वर्ष पर एसीएफएल के निदेशक,वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं शाखा प्रबंधकों सहित 150 कर्मियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एसीएफएल की उपलब्ध्यिों की सराहना करते
हुए कहा कि इसके संचालन का उद्देश्य मुनाफा कमाना नहीं बल्कि सामाजिक दायित्वों के तहत जरुरमंद परिवारों को स्वावलंबी बनाने के लिए महिला सदस्यों को वित्तीय सहायता सुलभ कराना है। उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से बैंक का संचालन कर लोगों का विश्वास जीतना और समाज के कमजोर तबके में आर्थिक खुशहाली
और रोजगार का अवसर सुलभ कराना एसीएफल का मुख्य ध्येय और उददेश्य है। अभी तक इसके प्रोमोटरों के सहयोग से लोगों को महज 18 महीनों में 52 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता सुलभ कराना सुखद उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि अच्छी नीयत से काम करने पर सफलता मिलती है।

श्री सिन्हा ने कहा कि इसी वर्ष गणतंत्र दिवस से एसआईएस के कर्मियों को एसीएफएल की ओर से विवाह,चिकित्सा सहयोग,दो पहिये वाहन और मोबाइल के लिए कर्ज सुलभ कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि एसआईएस ने करीब दो लाख लोगों को रोजगार सुलभ कराया है।
इसका वार्षिक कारोबार 8000 करोड़ रुपये से अधिक है। सेवा के क्षेत्र में एसआईएस की बड़ी साख और प्रतिष्ठा है। उन्होंने कर्मियों से अपनी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से बेहतर सेवा देने की अपेक्षा की और भरोसा दिया कि उनकी बेहतरी की चिंता कंपनी करेगी।

इस मौके पर एसीएफएल की निदेशक एवं सांसद आर.के.सिन्हा की धर्मपत्नी रीता किशोर सिन्हा,निदेशक एवं सीईओ ज्ञान मोहन,निदेशक अरविंद प्रसाद एवं निदेशक एपी वर्मा भी मौजूद थे। एसीएफएल के चेयरमैन आर.के.सिन्हा एवं अन्य निदेशकों ने कर्मियों
को एक—एक चांदी का सिक्का और कम्बल देकर सम्मानित किया। इस आशय की जानकारी मनीष किशोर, निजी सचिव ने दी।