नई दिल्ली ( द न्यूज़)। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले लेफ्टिनेंट गवर्नर आईपीएस अधिकारी रहे विजय कुमार को बनाया गया है! इस तरह की अपुष्ट खबरें मिल रही है।
याद रहे ये वही विजय कुमार हैं जिन्होंने दक्षिण भारत के वन दस्यु व चंदन लकड़ी के तस्कर वीरप्पन को दबोचा था। केंद्र सरकार ने किसी राजनीतिक नेता और किसी ब्यूरोक्रेट के बदले तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी को
महती जिम्मेवारी दी है।