पटना ( द न्यूज़)। किसानों को वैज्ञानिक विधि से फसल उत्पाद बढ़ाने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने 38 जिलों के लिए 76 रथ रअवाना तो कर दिए हैं पर इन रथों की मोनिटरिंग कैन करेगा। हर वर्ष इस तरह के रथ रवाना किये जाते हैं। करोड़ों के खर्च आते हैं।
इस रथ का नाम कृषि जागरूकता महाअभियान एवं बीज वाहन रथ रखा गया है। इन रथों के जरिये किसानों को उत्तम फ़सल उत्पाद के गुर सिखाए जायेंगें।