सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने पर बिहार में 82 गिरफ्तार

ADG Jitendra Kumar

पटना ( द न्यूज़)। लॉक डाउन के दौरान जहां साइबर क्राइम बढ़ने की सूचना है वहीं बिहार पुलिस की सोशल मीडिया में अफवाह, फर्जी न्यूज़ देने व साम्प्रदायिक सौहाद्र बिगड़ने वाले तत्वों पर पैनी नजर है। एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार में सोशल मीडिया में अफवाह, फर्जी न्यूज़ देने व साम्प्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने के कारण 153 कांड दर्ज किया गया है तथा 82 गिरफ्तार किए गए हैं।