पटना ( द न्यूज़ )। कोविड-19 लॉकडाउन की अवधि का सदुपयोग करते हुए वाणिज्यकर विभाग,बिहार की इंटेलिजेंस टीम ने डाटा एनालिटिक्स एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के माध्यम से 25 फर्जी फ़र्म का पता लगाया है ।इस तरह के फ़र्म के द्वारा वृहत पैमाने पर लगभग 816 करोड़ का अंतर्राज्यीय खरीद बिक्री हेतु e-वे बिल जेनेरेट किए जाने के बावजूद जीसटी विवरणी दाखिल नहीं किया गया।ऐसे मामलों में न सिर्फ 96 करोड़ की कर अपवंचना का पर्दाफाश हुआ है,बल्कि प्रथम द्रष्टया पाया गया की इनके द्वारा जीएसटी के प्रावधानों का उल्लंघन किया जा रहा है।कई फ़र्म आइटीसी फ़्रौड,बोगस बिल ट्रेडिंग में भीसंलिप्त है।ऐसे फ़र्म मुख्य रूप से आइरन स्टील,कोल,बिटूमेन एवं अन्य क्षेत्र से संबन्धित हैं।इनमें से कई फ़र्म केवल ऑन पेपर ही संचालित हैं।
वाणिज्यकर विभाग के अनुसार ऐसे सभी फर्जी फ़र्म द्वारा की जा रही कर अपवंचना की रोकथाम के लिए डाटा एनालिटिक्स एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से 360 डिग्री प्रोफ़ाइल बनाते हुए विश्लेषण कर पैनी नज़र रखी जा रही है, जिससे राजस्व चोरी में संलिप्त फ़र्म पर कठोर कार्यवाही की जा सके।
वाणिज्यकर विभाग के द्वारा की गयी इस तरह की कार्यवाही से न सिर्फ करअपवंचना में रोकथाम की जा सकेगी बल्कि तमाम ऐसे व्यवसायियों जिनके द्वारा पक्के बिल पर एवं जीएसटी के प्रावधानों का अनुपालन करते हुए व्यवसाय किया जा रहा है, का मनोबल भी बढ़ेगा।अतः विभाग द्वारा उठाया गया ये कदम काफी सराहनीय है।