दो कानूनी करवाई: एक भाजपा नेता की तरफ से लालू के खिलाफ और दूसरा चिराग के करीबी की तरफ से लीगल नोटिस

पटना। द न्यूज़। बिहार विधानसभा का चुनाव खत्म होने के बाद अब कानूनी लड़ाई शुरू हो गयी है। हाल ही में भजोआ के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव के उस ऑडियो को सार्वजनिक कराया जिसमे लालू यादव भाजपा विधायक ललन पासवान को मंत्री बनाने का आफर दे रहे हैं। इस ऑडियो ने तूल पकड़ा और अब ललन पासवान ने लालू यादव के खिलाफ निगरानी थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया है। इस तरह लालू को एक और मुसीबत घेर ली है। इतना ही नहीं, झारखंड सरकार ने भी लालू को घेर लिया है।

लालू की दिन दशा ठीक नहीं चल रही है। एक तो महागठबंधन सरकार का निवाला गिर गया और दूसरा उन्हें नई मुसीबत घेर ली है। उधर लोजप सुप्रीमो चिराग पासवान के करीबी सौरव पांडेय ने एक एंकर के खिलाफ छवि खराब करने एवं धन उगाही का आरोप लगा संबंधित एंकर को लीगल नोटिस भेज दिया है। लीगल नोटिस में कहा गया है कि पैसे नहीं देने पर एंकर ने अपने शो में छवि खराब करने के लिए बेबुनियाद रिपोर्ट चला दी। इससे चिराग पासवान को गहरा आघात लगा है।