बिहार में पुलिस को कान पकड़ कर उठा बैठक कराने वाले कृषि पदाधिकारी विभाग में ही उपनिदेशक बनाये जाने पर मची खलबली

पटना ( द न्यूज़)। अररिया के जिस कृषि पदाधिकारी ने एक पुलिस कर्मी को कान पकड़ कर उठा बैठक कराया था उसे बिहार सरकार ने विभाग में उपनिदेशक पैड देकर पटना मुख्यालय भेज दिया है। ऐसी चर्चा हो रही है की उसे प्रोन्नत्ति दी गयी है। लेकिन सरकार का कहना है कि ऐसे पदस्थापना प्रोन्नत्ति कतई नहीं है। प्रोन्नत्ति कहना अफवाह है। ज्ञात हो कि पुलिसकर्मी ने लॉक डाउन के दौरान उस कृषि पदाधिकारी की गाड़ी रोकने की पहल की थी। इससे कृषि पदाधिकारी इतने गुस्सा गए कि बीच सड़क पर उस पुलिस कर्मी को कान पकड़ कर उठा बैठक कराया। यह वीडियो पूरे देश मे वायरल हुआ था। सूत्रों के मुताबिक कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार पर कई एफआईआर भी दर्ज किया गया है पर सरकार द्वारा प्रोन्नति देकर मनोज कुमार को राजधानी पटना में पोस्टिंग से खलबली मच गई है। जानकर का कहना है कि उस अधिकारी की पदस्थापना की प्रतीक्षा में तबादला किया जा सकता था। उपनिदेशक पद देकर सरकार क्या कहना चाहती है। यदि यह मामला कोर्ट में चल जाये तो सरकार की और फजीहत हो सकती है। एक तरफ भाजपा विधायक अनिल सिंह की बेटी को कोटा से नवादा लाने के मामले में एसडीओ और कार के ड्राइवर नाप दिए जाते हैं वहीं लॉक डाउन का मखौल बनाने वाले कृषि पदाधिकारी को मुख्यालय पदस्थापित करने से शंका पैदा होती है। इस पूरे मामले पर कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार का कहना है कि कृषि पदाधिकारी को प्रोन्नत्ति नहीं दी गयी है। यह अफवाह है।समकक्ष पद में उसे मुख्यालय लाया गया है ताकि जांच प्रभावित न हो। कृषि पदाधिकारी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज है। पुलिस जांच की रिपोर्ट आने पर उस पर अग्रेतर करवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *