
पटना ( द न्यूज़)। कान पकड़ कर उठा बैठक कराने वाले कृषि पदाधिकारी को विभाग में ही पटना मुख्यालय में उपनिदेशक के पद पर तबादला कर दिए जाने मसले पर कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि वह प्रोन्नत्ति नहीं है। समकक्ष/एकसमान पद देकर उस कृषि पदाधिकारी को मुख्यालय बुलाया गया है। इससे जांच प्रभावित नहीं होगी। प्रोन्नत्ति की बात अफवाह है। उन्होंने कहा कि हम पुलिस जांच रिपोर्ट का भी वेट कर रहे हैं। इसके बाद अग्रेतर कार्रवई करेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि पदाधिकारी पर कई एफआईआर भी किया गया है।