पटना ( द न्यूज़)।केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद 17 जून को कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से वर्चुअल रैली की शुरुआत करने वाले थे। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता अन्य शहरों से वर्चुअल रैली करने वाले थे पर रैली स्थगित कर दी गयी। माना जा रहा है कि लद्दाख के गलवान घाटी में भारत- चीन सेना की टकराहट की वजह से रैली स्थगित कर दी गयी। दूसरी वजह यह हो सकती है कि पीएम 17 को सीएम से संवाद करने वाले हैं। कार्यक्रम इस तरह तैयार किया गया था:
1. रविशंकर प्रसाद-कुम्हरार
2.सुशील मोदी कल्याणपुर
3.नंदकिशोर यादव कुढ़नी,
4.मंगल पांडेय कटिहार
5.नित्यानंद राय काराकाट
6.डॉक्टर संजय जयसवाल – किशनगंज