पटना । विद्रोही।(द न्यूज़)। कोरोना काल में डिजिटली आम जनता को मदद पुंचाने के लिए पूरा बिहार सम्मानित हुआ है। बिहार के लोगों को ससमय राहत पहुंचाने के लिए राज्य को इस वर्ष के डिजिटल इंडिया पुरस्कार से आज सम्मानित किया गया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को यहां बिहार को डिजिटल इंडिया अवार्ड 20 से सम्मानित किया। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद की उपस्थिति में बिहार के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, आपदा प्रबंधन तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्रडू और राष्ट्रीय सूचना (एनआईसी) के अधिकारी शैलेश कुमार श्रीवास्तव एवं नीरज कुमार तिवारी ने बिहार सरकार की ओर से यह सम्मान ग्रहण किया। लाॅकडाउन के दौरान राज्य के लोगों को विभिन्न प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने के लिए बिहार की अभिनव पहल को केंद्र सरकार ने सराहा है।

कोरोना काल में मुख्यमत्री सचिवालय, आपदा प्रबंधन विभाग एवं एनआईसी को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए ‘महामारी में नवाचार’ श्रेणी में विजता चुना गया है। बिहार सरकार के ‘आपदा संपूर्ति पोर्टल’ को महामारी में अनुकरणीय पहल, नागरिकों की सुविधा के लिए लिए एक उत्कृट्ठष्ट, अभिनव डिजिटल समाधान विकसित करने एवं मुश्किल परिस्थितियों में लोक सेवाओं को जारी रखने के लिए रजत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस पोर्टल को एनआईसी की तकनीकी देखरेख में विकसित किया गया है।
इस वर्ष मार्च में कोरोना महामारी को देखते हुए लाॅकडाउन की घोषणा की गयी थी। इस दौरान बिहार के लोग काफी संख्या में बाहर के राज्यों में फंसे हुए थे। ऐसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तत्काल पहल करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए थे।

बिहार निवासी प्रवास पांडेय को भी डिजिटल क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।