लद्दाख सीमा पर छपरा के जवान सुनील कुमार की मौत नहीं, वह जीवित हैं। परिजनों से की बात

पटना( द न्यूज़)। लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय- चीनी सैनिक झड़प में छपरा के जवान सुनील कुमार की मौत नहीं हुई है। हालांकि उनकी मौत की खबर खुद सेना के अधिकारियों ने कल शाम में परिजनों को फोन पर दी थी। कल शाम फोन आने पर सारण ( छपरा) जिले परसा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दिघरा गांव में मातम छा गया था। आज सुबह बुधवार को सुनील कुमार ने अपने गांव फोन कर बताया कि वह ठीक हैं। फिलहाल सुनील के परिजनों में खुशी है। समझा जाता है दो सुनील नाम होने से ऐसी गलती हुई। बिहटा के रहनेवाले सुनील कुमार की झड़प में मौत हुई है। ज्ञात हो कि सोमवार की रात झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल संतोष बाबू और झारखंड के हवलदार ओझा समेत तीन जवान की मौत की खबर आई थी। बाद में सेना ने 20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। साथ ही चीनी साइड से भी 43 सैनिकों के मरने की अपुष्ट खबर है।