पटना ( द न्यूज़)। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बाढ़ पीड़ितों की मदद हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में दो लाख इक्यावन हज़ार रुपये की सहायता राशि डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से एल एन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, मुजफ्फरपुर की ओर से सौंपा है।
पूर्व मंत्री ने बताया कि एल एन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, मुजफ्फरपुर सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़कर सहभाग करता रहा है एवं पूर्व में भी प्रदेश की जनता को संकट के समय मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से सहायता प्रदान करता रहा है।