पटना (द न्यूज़)। दिन पर दिन लुप्त हो रहे दीघा मालदह आम के संरक्षण के लिए अभियान छेड़ दिया गया है। इस अभियान का आगाज दीघा के विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने उठाया है।
डॉ. चौरसिया के प्रयासों से दीघा मालदह आम संरक्षण मुहिम पूरे प्रदेश में रंग लाने लगी है। शनिवार को स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विधायक संजीव चौरसिया ने दीघा मालदह आम का पौधरोपण किया।