पाक पीएम इमरान खान ने सभी विरोधी नेताओं को जेल में बंद किया

द न्यूज़। भ्रष्टाचार आरोप की आड़ में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने एक ही दिन में सारे विपक्ष के नेताओं को या तो गिरफ्तार करवा लिया है या जेल में बंद करवा दिया है। केवल विरोधी दल, लीडर ऑफ ऑपोजिसन (पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ) के नेता शाहबाज शरीफ को बाहर रखा है।

ये सब करवाई भारत के जम्मू कश्मीर से 370 हटने के बाद किया गया है। सूत्रों के मुताबिक पाक के सारे विपक्षी नेताओं ने इमरान खान के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इमरान के पीएम बने के बाद से से ही वहां विरोधी दल इमरान के नाक का नासूर बन हुए हैं। ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान के विरोधी दल के नेता हाल फिलहाल में मुखर हुए हैं। लेकिन जम्मू कश्मीर से 370 हटते ही इमरान ने सारे विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार करवा दिया कि कहीं ये सड़कों पर न उत्तर आये। हालाकिं आधिकारिक तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप में विरोधी नेताओं को बंद किया गया है।

गिरफ्तार या जेल में बंद नेताओं के नाम हैं, मरयम नवाज, वाईस प्रेसिडेंट, पीएमएल एन, पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी, राणा सनौलाह, हमजा शाहबाज, मिफताह इस्माइल और पीपीपी लीडर आसिफ जरदारी। विपक्ष ने कटाक्ष किया है कि इमरान सिलेक्टेड लीडर है न कि इलेक्टेड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *