मुंबई (द न्यूज)। आखिरकार महाराष्ट्र के सत्ता के खेल में शिवसेना को हार मिली और भाजपा एनसीपी की सरकार बन गई। सुबह हुई तो शिवसेना को सबकुछ सपना नजर आया।
भाजपा ने अपनी पॉवर दिखा दी। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार जिस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात किए थे उसी दिन पता चल गया था कि कोई नया गुल खिलेगा। पूरे खेल में शिवसेना बच्चा साबित हुआ। मुख्यमंत्री की कुर्सी लेकर शिवसेना बड़ा गेम खेलना चाहती थी। सरकार बनाकर शिवसेना कई ऐसे फैसले लेनेवाली थी कि मराठा व गैर मराठा के बीच सेंटीमेंट भड़कता। लेकिन शिवसेना पूरे खेल में नौसिखुआ साबित हुआ। सूत्रों के अनुसार शरद पवार उद्धव ठाकरे को उलझाये रखा। अंतिम समय तक पवार भरोसा देते रहे उद्धव सीएम बनेंगे। उद्धव ठाकरे शपथ ग्रहण के लिए कल शाम ही मराठा पगड़ी खरीद कर मंगा लिए थे। आज सोच रहे थे कि ताजपोशी हो जाएगी। उधर अजित पवार विधायकों को सेट कर रहे थे। कल शाम 7 बजे तक शरद पवार के मुताबिक उद्धव सीएम बनने जा रहे थे और शाम 7.45 में शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने राजभवन में समर्थन पत्र सौंपकर सरकार बनाने का दावा ठोक दिया। सुबह 5.45 में महाराष्ट्र से राष्ट्रपति शासन हटा और आज सुबह 8 बजे भाजपा के फड़नवीस सीएम पद की शपथ ले लिए।शिव सेना छाती पिटती रह गयी।