पटना/नई दिल्ली (द न्यूज़)। जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राष्ट्रवाद का अलख जगाकर विपक्षी दलों को पस्त किया उसी तर्ज पर भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव में तीन सौ सत्तर और तीन तलाक के मामले पर विरोधियों के सारे मुद्दे को खलास करने की योजना तैयार कर ली है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने साफ कहा है कि 370 मामले पर जनजागरण चलाया जाएगा। तीन तलाक कानून के समाज मे फायदे गिनाए जाएंगे। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर आकर मुस्लिम महिलाओं ने बधाई दी है।
खास है कि भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। समझा जाता है कि मुलाकात में अगले विधानसभा चुनाव को लेकर आगे की रणनीति तय हुई है। माना जा रहा है कि भूपेंद्र यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी 370 अनुच्छेद हटाये जाने पर जनता के बीच जाएगी।