( द न्यूज़ रिपोर्ट)। उत्तर प्रदेश के हाल फिलहाल के दो मामले ने देश के सारे मुद्दे को हाई जैक कर लिया है। ताजा घटनाक्रम में उन्नाव का रेप मामला है। आरोप है कि बीजेपी का बर्खास्त एमएलए कुलदीप सिंह सेंगर ने अपने रिश्तेदार (पाटीदार) लड़की का बलात्कार किया। फिल्मी अंदाज में एक्सीडेंट बहुत कुछ बयां करती है।लड़की के परिवार को खत्म कर दिया गया। खैर, अब सीबीआई इस पूरे मामले की जांच कर रही है। विधायक जेल में हैं।
दूसरा मामला सोनभद्र के 10 लोगों का जमीन के मामले को
लेकर बार्बर हत्या का है। सेंगर और सोनभद्र दोनों उत्तरप्रदेश पर दाग है।