नयी दिल्ली। द न्यूज़। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों अपनों से नाराज हैं । 10 मई को कर्नाटक चुनाव के बाद कईओं के पर कतरे जाएंगे। सबसे पहले भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह को लेकर पार्टी की छिछालेदार हो रही है । सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बृज भूषण सिंह पर एफ आई आर तो दर्ज हो गयी फिर भी वह इस्तीफा नहीं दे रहे। कर्नाटक चुनाव में इस मामले को लेकर भाजपा की भद्द पीट रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ भी मौन साधे हैं। यौन शोषण आरोप से अपने को ‘भूषित’ कर रहे बृज भूषण कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं । नमो और भाजपा से भी यह अध्यक्ष पद उन्हें पसंद है। इसलिए वह अध्यक्ष पद छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसा लगता है कि वह पार्टी आलाकामन के निर्देश मानने से इंकार कर दिए हैं। भाजपा को तुरंत एक्शन लेना चाहिए नहीं तो उसका पार्टी विथ डिफरेंस स्लोगन फुस्स हो जायेगा।