द न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ने वाली है। कश्मीर के मुद्दे पर चीन और अमेरिका ने पाक दूत को यह कहकर बैरंग लौटा दिया कि वे कानून संगत ( legitimate) मामले पर ही साथ देंगें। इसके बाद विपक्षी दलों ने पाक पीएम इमरान खान को घेरना शुरू कर दिया है।
सूचना के मुताबिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग -नवाज के नेता शाहबाज शरीफ ने 15 अगस्त को मुज्जफराबाद में रैली की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में इनकी भतीजी व पीएमएल-एन की वाईस प्रेजिडेंट मरियम नवाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पाक का पूरा विपक्ष इमरान के खिलाफ लामबंद दिख रहा है। विपक्ष का मकसद कश्मीरियों की आवाज उठाकर इमरान का तख्त पलटना हो सकता है।