पटना। द न्यूज़। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की माताजी विमला प्रसाद के निधन से भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है। विमला प्रसाद का कल निधन हो गया था। भारतीय जनता पार्टी के जनसंघ के समय मे पार्टी के विस्तार में सक्रिय सहयोग देने वाली,जे.पी. आंदोलन की एक सक्रिय महिला सेनानी और सामाजिक क्षेत्र में व्यापक रूप से प्रभावी श्रीमती विमला प्रसाद पार्टी के संस्थापक सदस्य, प्रदेश के अध्यक्ष और बिहार के जनसंघ की नींव स्व श्री ठाकुर प्रसाद की पत्नी थी |
पार्टी के आरम्भिक काल मे पार्टी और बाद में देश के बड़े नेताओं का बसेरा उनके ही पटना निवास स्थान पर होता था जहां पर श्रीमती विमला प्रसाद तन्मय भाव से नेताओ की सेवा करती थी | दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी,अटल बिहारी वाजपेयी,नानाजी देशमुख, लाल कृष्ण आडवाणी सरिखे पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक के वरीय पदाधिकारियों का भी उन्होंने बड़े ही आत्मीय और स्नेहिल भाव से आवभगत की | उन्होंने पार्टी के एक अच्छे महिला कार्यकर्ता के रूप में अपने स्वयं भी जगह बनायी और उनके द्वारा प्रदान किया गया | स्नेह सभी कार्यकर्ताओं का संबल भी था | एक प्रकार से वह संगठन के स्नेहिल छत्र- छाया के रूप में भी कार्य करती थी |
श्रीमती विमला प्रसाद एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी है, जिसमे उनके तीन पुत्र,तीन पुत्री सहित पोते-पोतियां है | उनके बड़े पुत्र श्री रविशंकर प्रसाद संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद सह भारत सरकार में केंद्रीय विधि व न्याय,संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री है | उनकी छोटी पुत्री श्रीमती अनुराधा प्रसाद लोकप्रिय न्यूज़ चैनल न्यूज़ 24 की सी.ई.ओ.है | श्रीमती विमला प्रसाद जी पिछले कुछ दिनों से बीमार थी |
श्रीमती प्रसाद के निधन पर भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद,प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री श्री अमित शाह,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा,बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार,बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सहित श्री सुशील कुमार मोदी एवं केंद्रीय मंत्रियों ने श्री रविशंकर प्रसाद से दूरभाष पर बात कर अपनी संवेदना व्यक्त की |
श्रीमती विमला प्रसाद का अंतिम संस्कार कल दिनांक 26 दिसम्बर 2020 दिन शनिवार को पटना दीघा घाट पर 12 बजे होगा |