एक बिहारी सांसद दे रहा हर वर्ष 25 हजार रोजगार। देखिए ये रोजगार का ‘कारखाना’

रोजगार देना भी है राष्ट्रनिर्माण: ऋतुराज सिन्हा

गढ़वा ( झारखंड)। जहां पूरे देश में घटते रोजगार के लिए केंद्र सरकार को उलाहना दिया जा रहा है वहीं एक बिहारी रोजगार देने में में सबपर भारी पड़ रहा है। यह कोई व्यक्तिविशेष की प्रशंसा में गढ़ी अतिशयोक्तिपूर्ण कहानी नहीं है, बल्कि हकीकत है। हम बात कर रहे हैं भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की। हम बात कर रहे हैं एसआईएस/SIS की। हम बात कर रहे हैं बिहारवासी SIS के Chairman आरके सिंहा की।

आज एसआईएस का 45 वें स्थापना दिवस है साथ ही एसआईएस के चेयरमैन आरके सिन्हा का जन्म दिन है। इस अवसर पर गढ़वा स्थित एसआईएस के ट्रेनिंग स्थल पर एसआईएस के नौजवानों ने अद्भुत प्रशिक्षण का कमाल दिखाया।

श्री सिन्हा ने कहा कि एसआईएस का क्रेज बढ़ता जा रहा है जिसके कारण यहां एमबीए, बीटेक समेत हर क्षेत्र के बच्चे खिंचे जा रहें हैं।

ईस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री व एसआईएस के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि रोजगार देना भी राष्ट्रनिर्माण है। राष्ट्र की प्रगति के लिए हम सब प्रयास कर रहे हैं। आज गढ़वा प्रशिक्षण केकेंद्र में ऋतुराज के पुत्र अहान ने एक टनल से पार कर दिखाया।

आज गढ़वा में उत्सव का माहौल दिख रहा था। आरके सिन्हा का पूरा परिवार मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *