बेल पर घूम रहे अपराधी अब जाएंगे जेल। देश की सबसे टाइट व्यवस्था बिहार में लागू

पटना ( द न्यूज़)। नीतीश सरकार ने सुशासन मेंटेन करने के लिए देश की सबसे उम्दा व प्रभावशाली सिस्टम लागू कर दी है। इस सिस्टम के तहत सभी थानेदारों की परफॉरमेंस की स्केलिंग हो रही है। इस स्केलिंग पर जो भी थानेदार दागी साबित होंगे वे पुलिस कार्यप्रणाली के मुख्यधारा से आउट हो जाएंगे। लाइन हाजिर होंगें।

पुलिस मुख्यालय ने स्केलिंग के तहत 386 थानेदारों को दागी चिन्हित करते हुए उन्हें मुख्यधारा से आउट कर दिया है । इन्हें अब थाने की जिम्म्मेवारी नहीं दी जाएगी। जो थानेदार उम्दा कार्य किये हैं उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा और महत्वपूर्ण जिम्मेवारी भी दी जाएगी।

पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि सुशासन सरकार की प्राथमिकता है। जो पुलिसकर्मी शराब बेचवाएँगे, बालू के अवैध कारोबार में लिप्त रहेंगे उनपर करवाई तय है। 386 ऐसे पुलिसकर्मियों पर करवाई की गई है।

बिहार देश ज पहला राज्य है जिसने थानेदारों की स्केलिंग सिस्टम लागू की है। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चौतरफा कदम उठाए गए हैं। जो भी अपराधी जमानत (बेल) पर घूम रहे हैं उनकी बेल रद्द करने के लिए सरकार कोर्ट जा रही है। थाने के गुंडा रजिस्टर को खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *