पटना ( द न्यूज़)। बिहार के मुजफ्फरपुर, सारण, पटना समेत कई जिलों में इस बार कुछ मुसलमान आज ही के दिन भगवान शंकर का पर्व सोमवारी होने के कारण बकरे की कुर्बानी नहीं दे रहे हैं। ऐसा अपने हिन्दू भाईयों की भावना का ख्याल रखकर किया जा रहा है। कल अपने हिन्दू मित्रों को घर बुलाया है।
बकरीद के अवसर पर मुस्लिम बिरादरी अपने आस पड़ोस के हिन्दू मित्रों को भी खाने पर बुलाते हैं। चूंकि इसी दिन सोमवारी है और कई लोग भोलेनाथ का पर्व होने के कारण मीट मांस नहीं खायेंगें इसलिए बकरे की कुर्बानी कल देने का मन बनाया है। पटना के मुस्तफा ने बताया कि आज वे आने हिन्दू मित्रों को ध्यान में रखकर बकरीद नहीं मनाएंगे। कल आने के लिए हिन्दू मित्रों को न्योता दिया है। ज्ञात हो कि मुस्तफा खुद शाकाहारी हैं। उनके बच्चे भी शाकाहारी हैं पर वे अपने धर्म मे आस्था के लिए बकरे की कुर्बानी देते हैं। उनके घर मे उनकी पत्नी मीट बनाती है और सगे संबंधी, मित्रगण मीट खाते हैं।